डेली संवाद, जालंधर
अमृतसर रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। जालंधर कांग्रेस भवन में जिला प्रधान दलजीत सिंह अहलूवालिया की अगुवाई में श्रद्धांजलि दी गई।
पूर्व मंत्री अवतार हेनरी, कांग्रेस के जिला प्रधान दलजीत सिंह आहलूवालिया, सांसद संतोष चौधरी, काकू अहलूवालिया, पार्षद राजीव ओंकार टिक्का, बब्बी चढ्ढा, जगदीश समरय मनजीत सिंह सरोया, समीर लुम्बा, तरसेम लखोत्र, अशोक गुप्ता, सतनाम बिट्टा, बब्बू थापर, कमल शर्मा, हरप्रीत सिंह आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
देखें वीडियो
https://Facebook.com/dailysamvad1