विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर में आज तड़के फिर से पुलिस ने 530 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। ये शराब एक पूर्व मंत्री की गुर्गों की बताई जा रही है। पुलिस ने छापा मारकर तीन लोगों को काबू किया है, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
भार्गव कैंप के एसएचओ ने बताया कि कोट मोहल्ला बस्ती शेख के अंकित के घर छापा मारा गया। यहां बाहर ट्रक संख्या PB-07-H-8051 से 530 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। मौके पर अंकित, विनय और मनी को काबू किया गया है। जबिक अन्य लोग फरार हो गए। पुलिस के मुताबिक पकड़ी गई शराब अरुणाचल प्रदेश की है।
जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w