डेली संवाद, जालंधर
दशहरा यानी विजयादशमी का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह पर्व 10 सिर वाले राक्षस रावण के वध किए जाने की खुशी में मनाया जाता है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार भगवान राम की पूजा करके विजयादशमी का पर्व चतुर्दिक विजय दिलाता है। इस मौके लोग जगग-जगह रावण का पुतला दहन करते हैं। साथ की मान्यता है कि आज के ही दिन भगवान विष्णु ने महिषासुर मर्दनी का रूप धारण महिषासुर नामक राक्षस का वध किया था।
अन्य त्यौहारों की तरह ही विजयादश्मी को भी लोग अपनों को दशहरा शुभकामना संदेश, फोटो, एसएमएस और वॉट्सएप स्टैटस और दशहरा शायरी शेयर करते हैं। यहां हम दशहरा शुभकामना के कुछ चुनिंदा संदेश लेकर आए हैं जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं-
बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम न करो गुणों पर
यही है इस दिवस की सीख
-Happy Vijayadashmi
कभी भी आप पर पड़े न दुख का साया
प्रभु राम की कृपा का ऐसा असर रहे छाया
हरदम धन धान्य रहे आप अंगना
इस विजयादशमी यही है हमारी मनोकामना
-Happy Vijayadashmi
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान से
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
सब हसरतें पूरी हों आपकी औ
आप मुसकुराएं दिल-ओ-जान से
-Happy Dussehra