डेली संवाद, चंडीगढ़
पंजाब सरकार ने आज एक आई.ए.एस अधिकारी और 8 पी.सी.एस. अधिकारियों के तबादलों के हुक्म तुरंत प्रभाव से जारी किये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि आई.ए.एस. अधिकारी जसपाल सिंह गिल को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, खन्ना के तौर पर तैनात किया गया है।
#MeToo: जालंधर की महिला का सनसनीखेज आरोप, बोली-पुलिस थाने शिकायत करने गई तो SHO ने स्तन को घूरते हुए कहा शाम को अकेले में मिलो
इसके साथ ही पी.सी.एस. अधिकारियों में अजय कुमार सूद को अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर, (जनरल) मोगा, जगविन्दर जीत सिंह गरेवाल को उप सचिव, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, अमरबीर सिंह को सचिव, पंजाब अधीन सेवाएं चयन बोर्ड, अमित बांबे को एस.डी.एम., फतेहगढ़ साहिब, पूनमप्रीत कौर को एस.डी.एम., अहमदगढ़ के पद पर भेजा गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक रवीन्द्र सिंह अरोड़ा को डिप्टी डायरैक्टर पर्यटन विभाग अतिरिक्त प्रभार उप सचिव, पर्यटन और सांस्कृतिक मामले, बबनदीप सिंह वालिया को असिस्टेंट कमिश्नर, (जनरल) बठिंडा और बलविन्दर सिंह को असिस्टेंट कमिश्नर, (जनरल) फरीदकोट अतिरिक्त प्रभार असिस्टेंट कमिश्नर, (शिकायत निवारण) फरीदकोट के तौर पर तैनात किया गया है।
जालंधर में गैंगरेप: पीड़िता की जुबानी, कैसे उसके जिस्म को दो हैवानों ने लूटा..देखें VIDEO
https://youtu.be/eT5O6E-Iw1w