ग्रीन ऐवन्यू में सांसद निधि कोष से लगवाए ओपन एयर जिम का सांसद श्वेत मलिक ने किया शुभारम्भ
डेली संवाद, अमृतसर
भाजपा के सांसद और प्रदेश प्रधान श्वेत मलिक ने कहा है कि किसी भी राष्ट्र के विकास को मापने का उत्तम मानक वहां का स्वस्थ समाज होता है। देश के नागरिकों की स्वास्थ्य का सीधा असर उसकी कार्य शक्ति पर पड़ता है और नागरिक कार्य शक्ति का सीधा सम्बन्ध राष्ट्रीय निर्माण के प्रति उत्तम सोच के लिए सहायक होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए अपने नागरिकों की स्वास्थ्य की रक्षा करना जनता का प्रतिनिधित्व करने वाला का पहला धर्म होता है।
श्वेत मलिक ने उत्तरी हल्के के ग्रीन ऐवन्यू स्थित डा. बलदेव प्रकाश पार्क मे सांसद निधि कोष के तहत लगवाए जा रहे ओपन जिम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि सांसद निधि कोष से सांसद श्वेत मलिक द्वारा शहर के विभिन्न पार्को में गुरू नगरी की जनता के लिए 100 ओपन जिम लगवाए जा रहे हैं। ग्रीन ऐवन्यू एसोसिएशन के अध्यक्ष व भाजपा प्रदेश मीडिया सह-प्रभारी डा. हरविंदर संधू ने अपने साथियों सहित मलिक जी का स्वागत किया।
इसे जरूर पढ़ें – EXCLUSIVE: मुख्यमंत्री कैप्टन जिस ग्लोबल कबड्डी के सरप्रस्त, उसका मुख्य आयोजक व संयोजक आतंकी हवारा का प्रोमोटर, देखें तस्वीरें और VIDEO, पढ़ें ‘डेली संवाद’ का बड़ा खुलासा
मलिक ने कहा कि संसदीय फंड से शहर के विभिन्न पार्कों में 100 ओपन जिम बनाने का लक्ष्य रखा है। इन जिमों को बच्चे, युवा, बुजुर्ग व विशेष कर महिलाएं लाभ उठा सकेंगी। मलिक ने कहा कि युवाओं को गलत संगत से बचाने व नशे जैसी भयानक लत से दूर रखने के लिए यह एक असरदार कदम साबित होगा। इससे पहले भी अपने महापौर के कार्यकाल के दौरान 1600 करोड़ की लागत से विकास कार्य, जिसमे स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था, एलिवेटेड रोड, सुचारू सीवरेज प्रणाली, पार्कों का सौंदर्यीकरण, कूड़ा-करकट उठाने के विशेष प्रबंध आदि करवाए।
CT और Aryan ग्रुप की रद्द हो सकती है मान्यता, दर्ज हो सकता है देशद्रोह का मामला
इस मौके पर प्रदेश सचिव राकेश गिल, केवल कुमार, राजिंदर मोहन सिंह छीना, रीना जेटली, आंनद शर्मा, अनुज सिक्का, डा. राम चावला, पप्पू महाजन, उपकार सिंह संधू, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी जनार्दन शर्मा, सलिल कपूर, अर्जुन मलिक, साहिल शर्मा, अलका शर्मा, राम पाल मेहरा, अतुल मेहरा, कपिल शर्मा, एसोसिएशन के पैटर्न कमल डालमिया, राजन सिंह जोडा, निर्मल सिंह, शाम कपूर, राजीव शिंगारी, संजीव शर्मा, बलजिंदर सिंह बिल्ला, आर्किटेक्ट नरोत्तम सिंह, रजिंदर जैन, पवन कुमार शर्मा, निर्मल सिंह बाजवा, लखविंदर पाल सिंह गिल, जतिंदर नागपाल, परमजीत कटारिया, अरविंद सिंह, पवन, सुनील महाजन, अशोक महाजन, विक्रम सेठ, एडवोकेट विवेक वरमानी, एडवोकेट हरसिमरण सिंह, अरविंद सिंह भाटिया, राजू भाटिया, विजय हांंडा आदि उपस्थित थे।
SEX RACKET की शिकाय़त करने पर महिला को मिली धमकी, कहा-गैंगरेप करवा दूंगी, VIDEO
https://youtu.be/svzMMPkgo4U