गरीबों को उजाड़ने और अमीरों को शह देने पर लगी है सरकार
विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
मकसूदां के रविदास नगर मे नगर निगम की टीम द्वारा कुछ ऐसी कार्रवाई की गई जिससे एक बात तो साफ हो गई कि गरीब इंसान का कोई सहारा नहीं है। रविदास नगर के बाहर एक चाय की रेहड़ी को निगम टीम ने तोड़ दिया। इस चाय की रेहड़ी से उसका पूरा परिवार चलता था। वहीं, कुछ ही दूरी पर कौंसलर की बनी अवैध इमारत की शिकायत के बाद भी नहीं तोड़ी गई।
‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
नगर निगम की टीम को चाय का ठेला इसलिए रास नहीं आया क्योंकि कौंसलर ठेले को हटाना चाहते थे। पार्षद ने नगर निगम से बोल कर गरीब का चाय का ठेला उठवा दिया लेकिन शायद इलाका पार्षद को इस ठेले के पास में ही गैर कानूनी तरीके से कब्जा कर के बैठे अन्य दुकानदार नजर नहीं आते हैं।
पार्षद की इस कार्रवाई पर इलाके के लोगों में रोष है वही उस गरीब का रोजी रोटी का सहारा जाता देख उसकी परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है। हैरानी की बात तो यह है कि कौंसलर पर अवैध निर्माण करवाने का आऱोप लगा था, उनकी इमारत को निगम टीम नहीं गिरा रही है। वहीं, कौंसलर देसराज जस्सल का कहना है कि उनका निर्माण नया नहीं, पुराना है।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A