डेली संवाद, जालंधर
‘जीरो इफैक्ट, जोरी डिफैक्ट’ (जेड) स्कीम को लेकर आज एडिशनल डिप्टी कमिश्नर जतिंदर जोरवाल ने इंडस्ट्रलिस्ट्स के साथ मीटिंग की। उन्होंने घर-घर रोजगार योजना को लेकर चर्चा की। इस दौरान स्किल ट्रैनिंग को लेकर इंडस्ट्रियलिस्ट्स से सुझव भी मांगे।
‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, ‘बाथरूम’ में बगार
पंजाब इंडस्ट्रियल फैसीलिटेशन कौंसिल के मैंबर राजन गुप्ता ने बताया कि इस दौरान केंद्र और पंजाब सरकार की तमाम योजनाओं पर बातचीत की गई। एडीसी ने बताया कि सरकार अब जेड स्कीम के तहत उद्य़ोगों को प्रफुल्लित करने के लिए एक करोड़ रुपए तक इंसेटिंव भी देगी। इस मौके पर ज्वाइंट एक्शन कमेटी के प्रधान गुरशरण सिंह, विक्टर टूल्स के अश्वनी कुमार, एक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल हैंडटूल्स पैनल के चेयरमैन अजय कुमार गोस्वामी, नीरज शर्मा, आटो पाटर्स एसोसिएशन के तुषार जैन, राजेश बहल आदि मौजूद थे।
लुधियाना में पुलिस कांस्टेबल को कैसे मारी गोली, देखें वीडियो
https://youtu.be/HxOnW3jec5A