विष्णु
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर शहर से बाहर काला बकरा में लुटेरों ने एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी, जबिक दो लोगों को जख्मी कर दिया। लुटेरे ने एक धार्मिक स्थल को भी लूटा। सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे लुटेरों को खोजने में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें: ‘टॉयलेट एक भ्रष्टकथा’: MLA के भांजे को महिला अफसर ने बनाया बंधक, करवाई ‘बाथरूम’ की बगार
जानकारी के मुताबिक लुटेरे ने काला बकरा में एक घर में लूटपाट की। इस दौरान विरोध करने पर मां, बेटे और उसकी पत्नी को बुरी तरह से पीटा। जिससे मोहिंदर कौर की मौत हो गई। जबकि बहू रंजीत और बेटा कुलजीत गंभीर से घायल हैं। सुबह मौके पर एसएसपी नवजोत सिंह माहल पुलिस टीम के साथ पहुंचे हैं।
भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह का इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI