महाबीर सेठ
डेली संवाद, जालंधर
पंजाब में रियल एस्टेट कारोबार को पटरी पर लाने के लिए अहम योगदान देने वाले जालंधर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू को आज जालंधर के रिएल एस्टेट और प्रापर्टी कारोबारियों ने सम्मानित किया। कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मेजर सिंह की अध्यक्षता में प्रॉपर्टी कारोबारी एसोसिएशन जालंधर के आहदेदारों ने कहा है कि अकेले जालंधर ही नहीं, बल्कि पूरे पंजाब में रिएल एस्टेट कारोबार को फिर से गति मिलेगी।
रिएल एस्टेट और प्रॉपर्टी कारोबारी एसोसिएशन जालंधर ने पंजाब सरकार द्वारा 19 मार्च 2018 से पहले बनी कालोनियों को नियमित करने के फैसले पर वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू और पंजाब सरकार का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने वेस्ट हलके के विधायक सुशील रिंकू को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। एसोसिएशन के ओहदेदारों ने कहा कि विधायक रिंकू ने जो मुहिम आम जनता के हक में खड़े होकर लड़ी थी आज उसी की बदौलत पंजाब सरकार द्वारा कालोनियां नियमित करने का फैसला लिया गया।
एसोसिएशन द्वारा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का भी आभार व्यक्त किया। कैप्टन ने जो वायदे 2017 के चुनाव में किए थे उनको उन्होंने पूरा किया। लोगों व प्रॉपर्टी के कारोबार से जुड़े कारोबारियों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। इस मौके पर विधायक सुशील रिंकू ने प्रॉपर्टी कारोबारियों व आम जनता को भरोसा दिलाया की सरकार आने वाले समय में आम जनता की भलाई में और भी बड़े फैसले लेगी।
मेजर सिंह बने एसोसिएशन के प्रधान
इस मौके पर प्रॉपर्टी कारोबारी अनिल चोपड़ा व चरणजीत सिंह चन्नी ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व वेस्ट हल्के के विधायक सुशील रिंकू का आभार जताया। मीटिंग के दौरान सर्वसहमत से मेजर सिंह को एसोसिएशन का प्रधान चुना गया है। इस मौके पर जसपाल सिंह भारज, विराट सपरा, सरबजीत सिंह, बिन्दु शर्मा, डीके मेहता, एमपी अरोड़ा, शिवनाथ शिबु, लखबीर सिंह बाजवा, टोनी मरवाहा, अमरीक बागड़ी, सुरेश खुराना, भोला अग्निहोत्री, गुरमीत सिंह बिट्टू, बब्बू नीलकंठ, अतुल, सुभाष अरोड़ा, अवतार राम तारी, राहुल धवन, गुरसेवक सिंह, जसप्रीत सिंह, अश्वनी जारंगल, जब्बार खान समेत अन्य मौजूद थे।
मजीठिया केस और भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन ने क्यों दिया इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI