महाबीर सेठ
डेली संवाद, जालंधर
जालंधर के मेयर जगदीश राजा ने कहा है कि मेयर बनने के बाद आज तक उन्होंने पूर्व मेयरों के बारे में कोई टिप्पणी नहीं की। मुझे पता है कि अकाली-भाजपा कार्य़काल में मेयर रहे राकेश राठौर और सुनील ज्योति ने क्या किया, लेकिन मैं कुछ नहीं बोलूंगा।
इसके बाद मेयर जगदीश राजा ने कहा कि पूर्व मेयर सुनील ज्योति में अगर हिम्मत है तो वे खुली बहस कर लें। नगर निगम के हर एक खर्चे और काम का विस्तृत ब्यौरा उन्हें मिल जाएगा। मैं बेकार में सुनील ज्योति को हीरो नहीं बनाना चाहता। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व मेयर सुनील ज्योति के कार्यकाल का बैलेंस शीट जारी किया है। आपको बता दें कि पूर्व मेयर सुनील ज्योति और कौंसलरों ने कहा है कि शहर का बेड़ा गर्क है, मेयर जगदीश राजा पूरी तरह से फेल साबित हुए हैं।
ज्योति ने 28.50 करोड़ की देनदारी दी, खजाने में छोड़ा था 25 लाख
मेयर जगदीश राजा ने नगर निगम की बैलेंस शीट दिखाते हुए कहा कि सुनील ज्योति ने नगर निगम को 28.50 करोड़ रुपए की देनदारी छोड़कर गए थे, जबकि उस समय खजाने में महज 25 लाख रुपए था। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय यानि 5 अक्तूबर 2018 में निगम खजाने में 8.50 करोड़ रुपए हैं, जबकि देनदारी भी घटाकर 24 करोड़ किया।
मजीठिया केस और भोला ड्रग रैकेट की जांच कर रहे ईडी के डिप्टी डायरेक्टर निरंजन सिंह ने क्यों दिया इस्तीफा, देखें VIDEO
https://youtu.be/-IzeEZhm3eI