डेली संवाद, साहनेवाल/कोहारा। Punjab News: सेना से रिटायर्ड बुजुर्ग सैनिक से 2 युवकों ने उसकी दूध डेयरी पर आकर मारपीट की और उससे नकदी व चांदी का कड़ा लूट का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, थाना कूम कलां के अंतर्गत पड़ते गांव बौंकड़ गुजरां में पूर्व सैनिक के साथ मारपीट कर लूट (Loot) लिया। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इस संबंध में पुलिस को दी गई जानकारी में सरवन सिंह पुत्र करता राम निवासी गांव बौंकड़ गुजरां ने बताया कि वह सेना से रिटायर्ड है, उसकी उम्र करीब 70 वर्ष है। उनके 2 बच्चे हैं एक विदेश में नौकरी करता है और दूसरा पुलिस विभाग में कार्यरत है। उनका अपने ही गांव में दूध डेयरी का काम है।
चांदी का कड़ा भी उतार लिया
रिटायर्ड सैनिक ने बताया कि गत 5 अक्तूबर की शाम करीब 5 बजे 2 युवक उनकी डेयरी पर आए, जिनमें से एक का नाम करन बोल रहे थे। युवकों ने आते ही रिटायर्ड सैनिक साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। इसी बीच उन्होंने जेब से 15,500 रुपये निकाल लिए और हाथ से 5 तोला चांदी का कड़ा भी उतार लिया। सरवन सिंह ने बताया कि मारपीट की आवाज सुनकर जब बहू डेयरी पर गई और उसने उन्हें बचाया।
केस दर्ज
इस दौरान वह जान बचकर घर के अंदर दाखिल हो गए। तभी लुटेरे घर के पास खड़ी बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी ले गए। थाना कूम कलां के जांच अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि मामले संबंधी शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।
लेकिन जांच अभी भी जारी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है इस संबंध में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।