डेली संवाद, जालंधर। Raid In PPR Market: जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर की मशहूर पीपीआर (PPR) मार्केट में पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मिली जानकारी के मुताबिक पीपीआर मार्केट में पुलिस द्वारा रेड की गई है। इस दौरान पुलिस ने पीपीआर मार्केट में Forever Foodie रेस्टोरेंट के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही
आरोप है कि उक्त रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब परोसी जाती थी जिसके चलते पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक तरुण खेतरपाल निवासी हाइट्स को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें सूचना मिली थी कि रेस्टोरेंट में बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही है।
जिसके चलते पुलिस द्वारा वहां रेड की गई। पुलिस ने छापेमारी के दौरान शराब की खुले बोतलें व डिस्पोजल गिलास, खाली प्लेट, एक कोल्डड्रिंक की बोतल बरामद हुई हैं। पुलिस ने रेस्टोरेंट के मालिक को मौके पर गिरफ्तार कर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।