डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: काउंटर इंटेलिजेंस विंग (Counter Intelligence Wing) की जालंधर (Jalandhar) यूनिट को बड़ी सफलता हासिल हुआ है। पंजाब पुलिस (Punjab Police) की काउंटर इंटेलिजेंस विंग (Counter Intelligence Wing) ने करीब 12.50 किलो हेरोइन के साथ एक अंतरराष्ट्रीय नशा तस्कर (International Drug Smugglers) को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के मुताबिक आरोपी अमृतपाल सिंह उर्फ फौजी (Amritpal Singh alias Fauji) को पुलिस ने तरनतारन (Tarn Taran) के गांव कासेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी इसी गांव का रहने वाला है। पंजाब (Punjab) के डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav) ने बताया कि काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर (Counter Intelligence Jalandhar) ने एक तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पाकिस्तान के नशा तस्कर के संपर्क में था
आरोपी पिछले काफी समय से फरार चल रहा था। जिसकी तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई थी। एक सूचना के आधार पर आज यानी रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को जल्द पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी कि उक्त आरोपी पाकिस्तान के किस नशा तस्कर के संपर्क में था या नहीं।
38 किलोग्राम हेरोइन मामले में तलाश
उसके पास से 12.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त हेरोइन सीमा पार पाकिस्तान से आई थी। फौजी की जम्मू-कश्मीर पुलिस को 38 किलोग्राम हेरोइन मामले में तलाश थी।
गिरोह के अंतरराष्ट्रीय संबंधों का खुलासा हुआ है। इसका नेतृत्व दुबई से कुख्यात तस्कर अमृतपाल सिंह बाठ कर रहा है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। केस में पुलिस ने दुबई में बैठे अमृतपाल बाठ को भी नामजद कर लिया है।