डेली संवाद, चंडीगढ़। Kangana Ranaut Statement: किसान आंदोलन (Farmers Protest) के दौरान हत्या और रेप को लेकर सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) द्वारा दिया गया बयान बीजेपी (BJP) के लिए सियासी मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
मुंबई में एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान हिंसा, दुष्कर्म और हत्याएं हुईं, लाशे लटकी थी। इस बयान के बाद पंजाब और हरियाणा के किसान संगठनों और राजनीतिक दलों ने कंगना पर तीखा हमला किया है।
पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं
कंगना रनौत के इस बयान पर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस ने कंगना पर NSA के तहत एक्शन लिए जाने की मांग की है। वहीं, अब बीजेपी ने भी कंगना के इस बयान से किनारा करते हुए कहा कि ये उनका निजी बयान है और पार्टी का इससे कोई लेना-देना नहीं है।
कंगना रनौत ने कहा कि अगर हमारा शीर्ष नेतृत्व कमजोर होता तो भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति हो सकती थी। सभी ने देखा कि किसान आंदोलन के दौरान क्या हुआ प्रदर्शन के नाम पर हिंसा फैलाई गई। वहां रेप हो रहे थे, लोगों को मारकर लटकाया जा रहा था।
एनएसए के तहत एक्शन लेने की मांग
पंजाब के कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री राज कुमार वेरका ने कंगना रनौत के खिलाफ FIR दर्ज करने और एनएसए के तहत एक्शन लेने की मांग की है। उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील करते हुए कहा कि कंगना ने पंजाब और किसानों को बदनाम किया है। ऐसे में उन्हें डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाना चाहिए।