डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News: पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग (Local Bodies Department) में लगातार तबादलों (Transfers) का दौर जारी है। स्थानीय निकाय विभाग में पिछले सात दिनों में तीन बार तबादले हो चुके हैं। सरकार ने आज फिर से 94 अफसरों के तबादले कर दिए।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) में हेड ड्राफ्ट्समैन और एटीपी रहे विकास दुआ की फिर से वापसी हुई है। विकास दुआ का विधायक रहे शीतल अंगुराल से विवाद के बाद फगवाड़ा नगर निगम में ट्रांसफर हो गया था। अब जब शीतल अंगुराल सरकार में नहीं है और न ही विधायक हैं, तो विकास दुआ की फिर से जालंधर में वापसी हुई है।
इन अफसरों के हुए तबादले
स्थानीय निकाय विभाग में आते नगर निगम, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, नगर कौंसिल और नगर पंचायतों में कुल 94 अफसरों और कर्मचारियों के तबादले किए गए हैं। लगातार हो रहे तबादलों पर लोग सवालिया निशान भी लगाने लगे हैं, क्योंकि एक सप्ताह में तीन बार तबादले हो गए।