डेली संवाद, चंडीगढ़। UPI Lite Wallet: आरबीआई (RBI) ने चाहे ब्याज दरें तो कम नहीं की हैं, लेकिन जनता को कुछ मोर्चों पर राहत जरूर दी है। इसी कड़ी में रिजर्व बैंक ने यूपीआई पेमेंट (UPI Payment) की सीमा बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
अब UPI 123 Pay के लिए प्रति ट्रांजैक्शन सीमा 5,000 रुपये से बढ़कर 10,000 रुपये हो गई है। इसके अतिरिक्त, UPI लाइट वॉलेट की सीमा 2,000 से बढ़ाकर 5,000 कर दी गई है, और UPI लाइट के लिए प्रति लेनदेन सीमा भी 100 से बढ़ाकर 500 कर दी गई है।
इससे पहले 8 अगस्त 2024 की मुद्रा नीति में आरबीआई ने यूपीआई के जरिए टैक्स भुगतान की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये करने का ऐलान किया था। PwC इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, यूपीआई पर लेनदेन की संख्या 2028-29 तक बढ़कर 439 बिलियन हो जाने की उम्मीद है।