डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर में हादसा हुआ है। जालंधर (Jalandhar) में जंडियाला-फगवाड़ा रोड (Jandiala-Phagwara Road) पर ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में स्कूटी सवार दंपति आ गई। घटना में एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, महिला का पति गंभीर रूप से जख्मी है।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
इस मामले में पुलिस ने आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला की पहचान नूरमहल की रहने वाली वंदना कालिया के तौर पर हुई है। जिनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मारी
जानकारी के अनुसार ये जालंधर से फगवाड़ा रोड पर टी प्वाइंट के पास एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर ट्रॉली चालक ने एक्टिवा सवार दंपति को टक्कर मार दी। घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। वंदना के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जंडियाला पुलिस इंचार्ज प्रभारी जसवीर चंद ने कहा- उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि टी प्वाइंट के पास ट्रॉली की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। जब वे मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
ओवरलोड रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली कब्जे में
प्राथमिक जांच में पता चला है कि नूरमहल निवासी जगजीत कालिया अपनी पत्नी वंदना कालिया के साथ स्कूटर (पीबी-08-एफए-9747) पर सवार होकर नूरमहल से अपने ससुराल गए थे। इस दौरान ओवरलोड रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से उनकी टक्कर मार दी. जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई।