डेली संवाद, संगरूर। Panchayat Election: पंचायत चुनाव के बीच सख्त आदेश (Order) हुए जारी। दरअसल, ग्राम पंचायत चुनाव की पहली रिहर्सल के दौरान अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस (Notice) जारी किया गया।
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इन Universities में कम पैसों में करें पढ़ाई, यहां जाने सब कुछ
जिला चुनाव अधिकारी संदीप ऋषि के दिशा निर्देशों के तहत अतिरिक्त जिला चुनाव अधिकारी सुखचैन सिंह पापड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 अक्टूबर को ग्राम पंचायत चुनाव की पहली रिहर्सल के दौरान अनुपस्थित रहने वाले 162 कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा गया है।
यह गंभीर मामला
अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह गंभीर मामला है, चुनाव ड्यूटी में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने बताया कि डेढ़ दर्जन से अधिक विभागों के इन अनुपस्थित कर्मचारियों को विभागाध्यक्षों के माध्यम से नोटिस भेजा गया है।
10 अक्टूबर को होने वाली दूसरी रिहर्सल के दौरान लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी।