डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब के जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है की जालंधर सिविल अस्पताल (Civil Hospital) से थाना जीआरपी की पुलिस की कस्टडी से एक कैदी भाग गया। मामले में पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस मामले में थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने एसएचओ इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के बयानों पर आरोपी सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र मंगा निवासी बस्ती सैदपुर, तलवंडी, जिला कपूरथला के खिलाफ बीएनएस 262 के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मेडिकल करवाने के लिए आए थे
इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह के बयानों पर दर्ज की गई एफआईआर में कहा गया है कि साल 2022 में थाना जालंधर जीआरपी की पुलिस द्वारा उक्त आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 411 और 201 के तहत केस दर्ज किया था।
इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था। कल यानी शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाने के लिए थाना जीआरपी के पुलिस अधिकारी आए थे।
भीड़ देख पुलिस कस्टडी से भागा आरोपी
बयान में आगे कहा गया कि आरोपी को जब सिविल अस्पताल जालंधर में लाया गया तो अस्पताल में काफी भीड़ थी। जिसका फायदा उठाकर आरोपी ने पुलिस का हाथ झटके छुड़वाया और वहां से फरार हो गया। काफी देर तक आरोपी की तलाश की गई मगर कुछ हाथ नहीं लगा।
जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। थाना चार की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया।