डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को सीमा पार से चलने वाले ड्रग और हथियारों की तस्करी नेटवर्क का किया पर्दाफाश, तस्करों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) अमृतसर ने 6 किलोग्राम हेरोइन, 67 कारतूस, 2 मैगजीन, 6 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। DGP गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस बारे में पोस्ट डालकर जानकारी दी है।
आरोपी बैग फेंक हुआ फरार
काउंटर इंटेलिजेंस को सूचना मिली थी, जिसके बाद गांव जाफरपुर जिला गुरदासपुर में छापेमारी की गई। जिसके दौरान आरोपी इकबाल सिंह अपना बैग फेंककर भागने में सफल रहा।
तलाशी के दौरान मौके से 6 किलो हेरोइन सहित .30 बोर के 67 जिंदा कारतूस, 2 मैगजीन और 6 मोबाइल फोन जिसमें एक टूटा हुआ आईफोन और एक जियो डोंगल बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
तस्कर के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने नशा तस्कर इकबाल सिंह निवासी गांव जाफरपुर जिला गुरदासपुर के खिलाफ पुलिस स्टेशन स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने अमृतसर में धारा 21,25,29 एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।