डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब में पंचायती चुनावों (Panchayat Elections) को लेकर विरोध उठने शुरू हो गए है। दरअसल राज्य में चुनावी तारीखों को लेकर लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष जस्सी तल्हन की की तरफ से पंचायती चुनावों का विरोध करते हुए कहा कि 15 अक्तूबर को राज्य में पंचायती चुनावों की तारीख रखी गई है, जबकि 17 अक्तूबर को राज्य में भगवान महर्षि वाल्मीकि जी (Lord Maharishi Valmiki) का प्रकटोत्सव है और 16 तारीख को शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके चलते बहुत सारे लोग त्यौहार की तैयारियों में व्यस्त रहेंगे। उन्होंने पंजाब सरकार (Punjab Govt) से मांग की है कि चुनावों की तारीख बदली जाए, वरना 4 अक्टूबर को जालंधर बंद करेंगे।
इन त्यौहारों में व्यस्त रहेंगे
जस्सी ने कहा कि दलित समुदाय के लोग अक्तूबर माह में इन त्यौहारों में व्यस्त रहेंगे, ऐसे में चुनावों में वे अच्छे से भाग नहीं ले पाएंगे। साथ ही चुनाव के दौरान शोभायात्रा निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा।
अतः उन्होंने मांग की है कि पंचायती चुनावों की तारीख बदल कर अन्य किसी तारीख में करवाए जाएं ताकि लोग चुनावों में बढ़- चढ़ कर भाग ले सकें।