डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) की टीम ने शनिवार को तड़के बड़ी कार्ऱवाई की। नगर निगम (Municipal Corporation) की बिल्डिंग टीम ने अवैध रूप से करीब 100 मरले में बन रहे कामर्शियल निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस निर्माण को पिछले दिनों नोटिस भी जारी किया गया था।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
नगर निगम के कमिश्नर गौतम जैन (Gautam Jain)और एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा के आदेश पर एटीपी (ATP) सुखदेव वशिष्ठ और उनकी टीम ने अवैध कामर्शियल निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया। इस दौरान कई दुकानें को तोड़ दिया। उक्त दुकानों को कोई दस्तावेज नहीं था।
होशियारपुर रोड पर चौहकां के पास सब-वे के सामने कार्रवाई
एटीपी सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक होशियारपुर रोड पर चौहकां के पास सब-वे के ठीक सामने अवैध रूप से कामर्शियल निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि करीब 100 मरले में अवैध निर्माण की शिकायत मिली थी, इसके बाद काम रुकवाया गया था, मालिक को नोटिस भी जारी किया गया था।
सुखदेव वशिष्ठ के मुताबिक नोटिस जारी होने के बाद भी इमारत मालिक ने काम बंद नहीं किया। जिससे कमिश्नर गौतम जैन से इसे गिराने का आदेश दिया। कमिश्नर के आदेश के बाद आज उक्त निर्माण को गिरा दिया गया है। उन्होंने कहा कि इमारत मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन की कई कोठियां सील
होशियारपुर रोड पर कार्रवाई के बाद नगर निगम की टीम ने गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन कालोनी में अवैध बन रही कोठियों को सील कर दिया। एटीपी सुखदेव के मुताबिक इस कालोनी में 8 नंबर गली में 5 अवैध कोठियों को सील किया गया, ये कोठियां डबल स्टोरी बनी थी।