डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के निगरान इंजीनियर (XEN) जसपाल सिंह (Jaspal Singh) के खिलाफ जांच शुरू हुई है। एक्सईएन (XEN) जसपाल सिंह पर करप्शन के आरोप लगाए गए हैं। करप्शन की शिकायत के बाद डिप्टी सैक्रेटरी अवतार सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
आरटीआई (RTI) एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह अरोड़ा ने पीएसपीसीएल (PSPCL) को शिकायत दी थी कि सब डिवीजनल माडल टाउन में तैनात एक्सईएन जसपाल सिंह बिजली बिल के डिफाल्टरों पर कार्ऱवाई नहीं कर रहे हैं। जबकि करोड़ों रुपए बिजली का बिल बकाया है, जिसे जसपाल सिंह रिकवरी नहीं करवा रहे हैं।
कनेक्शन नहीं कटने देते
करणप्रीत सिंह अरोड़ा का आरोप है कि एक्सईएन जसपाल सिंह बिजली बिल के डिफाल्टरों से पैसा लेकर उनके कनेक्शन नहीं कटने देते हैं। जिससे पीएसपीसीएल (PSPCL) का करोड़ों रुपए रिकवरी नहीं हो रही है। इससे पीएसपीसीएल (PSPCL) को नुकसान हो रहा है।
पढ़ें PSPCL के आदेश
जांच एसई सुरिंदर पाल को सौंपी
इस शिकायत के बाद डिप्टी सैक्रेटरी अवतार सिंह ने इसकी जांच एसई सुरिंदर पाल को सौंपी है। करणप्रीत सिंह अरोड़ा के मुताबिक उन्होंने आरटीआई के जरिए बिजली बिल के डिफाल्टरों के नाम प्राप्त किए हैं। जिसपर एक्सईएन कार्ऱवाई नहीं कर रहे हैं।
उधर, एक्सईएन जसपाल सिंह ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप झूठे हैं। हर महीने करोड़ों रुपए की रिकवरी कर रहे हैं। रोज डिफाल्टरों के कनैक्शन काटे जा रहे हैं। मुझे कोई नोटिस आएगा तो मैं उसका जवाब दे दूंगा।