डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पंजाब सरकार (Punjab Government) को बड़ा झटका दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए पंजाब के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले में NRI को दिया जाने वाला विशेष कोटा खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
बता दे कि इससे पहले पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार के इस फैसले को खारिज कर दिया था। जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में तीन याचिकाएं दाखिल की गई थी। जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने सख्त शब्दों में कहा कि ऐसा करना धोखाधड़ी के बराबर है।
तीनों याचिकाएं खारिज
इसलिए तीनों याचिकाएं खारिज की जाती हैं। इसके साथ ही पीठ ने माना कि पंजाब सरकार का कानून में संशोधन का कदम देश की शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को कमजोर करने के समान है।
यह पूरी तरह धोखाधड़ी
उन्होंने कहा कि हमें अब यह एनआरआई कोटा कारोबार बंद करना होगा, यह पूरी तरह धोखाधड़ी है और हम अपनी शिक्षा प्रणाली के साथ यही कर रहे हैं। न्यायाधीश जानते हैं कि उन्हें क्या करना है। उच्च न्यायालय ने इस मामले पर विस्तार से विचार किया है।”