डेली संवाद, झारखंड। Paddy Bonus: किसानों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। झारखंड (Jharkhand) सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
अब वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राज्य में केंद्र सरकार द्वारा खरीदे जाने वाले धान पर राज्य सरकार 100 रुपये प्रति क्विंटल का अलग से बोनस देगी। इसका सीधा मतलब यह है कि राज्य में धान किसानों को उनकी फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 100 रुपये की अतिरिक्त दर मिलेगी।
हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक
हाल ही में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें राज्य के किसानों को धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने का फैसला लिया गया। धान किसानों को बोनस देने के लिए सरकारी खजाने से 60 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
कैबिनेट बैठक में इस राशि को भी मंजूरी दे दी गई है। कैबिनेट सचिव का कहना है कि कैबिनेट ने केंद्र के न्यूनतम समर्थन मूल्य के अलावा धान पर 100 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस संबंध में 60 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।