डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Election: पंजाब (Punjab) में चुनाव (Election) की घोषणा हो गई है। पंजाब (Punjab) में 20 अक्टूबर को पंचायती चुनाव होंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसके साथ ही अब नगर निगम (Municipal Corporation) और नगर कौंसिल के चुनाव का रास्ता भी साफ हो गया है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
आपको बता दें कि पंचायत चुनावों में आरक्षण की पुरानी प्रथा बहाल की गई थी। इस बार पार्टी निशान पर पंच सरपंच के चुनाव नहीं होंगे। राज्य सरकार ने अक्टूबर के मध्य में पंचायत चुनाव कराने पर मंजूरी दी थी, जिससे आज तारीख की घोषणा की गई है।
पढ़ें नोटिफिकेशन
साल 2018 में हुए थे पंचायत चुनाव
बता दे कि इस मंजूरी के बाद अब चुनाव की प्रक्रिया तेज हो जाएगी। पंजाब में साल 2018 में पंचायत चुनाव हुए थे। इस दौरान 13276 सरपंच व 83831 पंचों काे चुना गया था। दिसंबर में लगभग सभी पंचायतों का कार्यकाल खत्म हो गया था।