डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड पर अवैध रूप से विकसित हो रही गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) के खिलाफ नगर निगम के कमिश्नर का प्रभार देख रहे एडिशनल कमिश्नर अमरजीत बैंस कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इस अवैध कालोनी के खिलाफ इंस्पैक्टर से लेकर, एटीपी, एमटीपी ने कार्रवाई के लिए फाइल एडिशनल कमिश्नर को भेजी है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
सूत्र बता रहे हैं कि गुलमोहर सिटी एक्सटेंशन (Gulmohar City Extension) के खिलाफ इंस्पैक्टर ने रिपोर्ट तैयार करके एटीपी और एमटीपी को कार्रवाई के लिए भेजी थी। इस पर कार्रवाई के लिए एडिशनल कमिश्नर अमरजीत बैंस को फाइल भेजी गई है, लेकिन बैंस अभी तक कोई फैसला नहीं ले पा रहे हैं। क्योंकि उक्त अवैध कालोनी में पावरफुल लाबी इनवेस्टर है।
एमटीपी समेत कई अफसरों को सस्पैंड कर दिया
आपको बता दें कि यह वही अवैध कालोनी है कि जिस पर टैंट लगाकर मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रेस कांफ्रेंस की थी और मौके पर ही तत्कालीन एमटीपी समेत कई अफसरों को सस्पैंड कर दिया था। बावजूद ये कालोनी विकसित हो गई।
पिछले दिनों नगर निगम की टीम ने उक्त अवैध कालोनी में अवैध रूप से बन रही कोठियों और कामर्शियल निर्माण के काम को रोका था और उन्हें नोटिस भी जारी किया था। बावजूद इसके कालोनी में रात में अवैध निर्माण किया जा रहा है। इसे देखते हुए इंस्पैक्टर और एटीपी ने कार्रवाई के लिए अपने उच्च अधिकारियों से अनुमति मांगी है, लेकिन अभी तक कोई परमीशन नहीं दी गई।