डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के मास्टर तारा सिंह नगर (Master Tara Singh Nagar) में सरकारी गली पर कब्जा करने वाले के खिलाफ नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर से शिकायत की गई है। शिकायत के बाद गली से अवैध कब्जा हटाने के आदेश भी हो गए, लेकिन निगम टीम सरकारी गली पर किए गए अवैध कब्जे को नहीं हटा रही है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मास्टर तारा सिंह के निवासी हरभजन सिंह ने इस संबंध में नगर निगम के कमिश्नर को कई बार पत्र लिखकर शिकायत कर चुके हैं। हरभजन सिंह के मुताबिक उक्त गली में उनका भी प्लाट है, लेकिन सरकारी गली में एक व्यक्ति ने गेट लगाकर कब्जा कर लिया, जिससे आने जाने में दिक्कत हो रही है।
गली पर कब्जा कर बाथरूम बनाए गए
हरभजन सिंह ने शिकायत में कहा है कि सरकारी गली पर कब्जा कर बाथरूम बनाए गए, बाकि हिस्से में गेट लगा दिया गया है। यही नहीं गली पर कब्जा कर साथ प्लाट में क्वार्टर बना कर किराए पर दिए गए हैं। जिसमें असामाजिक तत्व आते जाते रहते हैं।
हरभजन सिंह ने बताया कि कमिश्नर ने गली पर लगे गेट और बाथरूम को हटाने का आदेश जारी किया है, लेकिन नगर निगम की टीम ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि गली पर कब्जा होने से आस-पास के लोग परेशान हैं।
निगम कमिश्नर से की गई शिकायत, पढ़ें
अवैध कब्जा हटाया जाएगा – MTP
उधर, नगर निगम के एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा है कि इलाके के इंस्पैक्टर और एटीपी से रिपोर्ट मांगी जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर निगम कमिश्नर ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं, तो उक्त गली के अवैध कब्जे को जरूर हटाया जाएगा।