डेली संवाद, नई दिल्ली। Weather Update: देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Rain) के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में तेज बारिश के चलते ग्वालियर समेत कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं। बारिश के चलते 24 घंटे में प्रदेश में 17 लोगों की मौत हुई। ग्वालियर और दतिया में रेस्क्यू के लिए तैनात आर्मी ने 300 लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
वहीं, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 24 घंटे में 160mm बारिश रिकॉर्ड की गई। दिल्ली-आगरा हाईवे (Delhi-Agra Highway) पर 4 फीट तक पानी भर गया है। ताजमहल कैंपस (Taj Mahal Campus) में भी पानी भर गया है। फर्रुखाबाद, एटा, पीलीभीत, जालौन, आगरा, कानपुर, अलीगढ़ में 12वीं तक के स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई।
24 घंटे में 15 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) प्रशासन ने बताया कि 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई है। बाढ़ (Flood) की स्थिति से निपटने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस और राजस्व कर्मियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं।
पंजाब में बारिश के आसार
पंजाब-चंडीगढ़ में आज (शुक्रवार) को भी बारिश के आसार बने हुए हैं। चंडीगढ़ के साथ-साथ पंजाब के सात जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में आज सामान्य बारिश की संभावनाएं हैं। जबकि अन्य जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। आज का तापमान 24 से 37 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है।
राजस्थान में बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
राजस्थान में भी तेज बारिश के कारण कई जिलों के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है। भरतपुर में स्कूलों में 4 दिन छुट्टी कर दी गई है। धौलपुर में भी अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट
दिल्ली के कई इलाकों में रातभर तेज बारिश हुई। इस कारण निचले इलाकों में पानी भर गया। सुबह कई इलाकों में ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला। मौसम विभाग ने 24 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही बताया है कि खराब मौसम के चलते रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित हो सकती हैं। बिजली कटौती की चेतावनी देता है।
उत्तराखंड में लैंडस्लाइड
उत्तराखंड के चंपावत में तेज बारिश के बाद लैंडस्लाइड हुआ। पहाड़ दरकने के कारण नेशनल हाईवे-9 पर मलबा आ गया, जिसके बाद इसे बंद करना पड़ा। प्रशासन ने बताया कि सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है।
आंध्र प्रदेश के में अलर्ट
बाढ़ के चलते निचले इलाकों में भरा पानी अब खत्म हो रहा है। हालांकि, मौमस विभाग ने बताया कि सितंबर के खत्म होते-होते तेज बारिश का एक और दौर आ सकता है।
श्रीकाकुलम, विजयनगर, पार्वतीपुरमण्यम, अल्लूरी सीतारामराज, विशाखापट्टनम, अनाकापल्ली, चित्तूर जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यहां 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।