डेली संवाद, चंडीगढ़। Gold-Silver Price: सरकार ने 23 जुलाई (July) को पेश बजट में सोने पर आयात शुल्क घटाया तो इसकी कीमतें हजारों रुपये गिर गईं। इसके बाद से बाजार में सोना (Gold) सस्ता होने की उम्मीद लगाए बैठे खरीदारों को अब बड़ा झटका लगा है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
दरअसल, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 500 रुपये बढ़कर 74,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। मंगलवार को 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 74,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इसके साथ ही पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में 1,000 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार को चांदी की कीमत भी 500 रुपये बढ़कर 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। पिछले सत्र में चांदी 84,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोना 0.31 फीसदी बढ़कर 2,550.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।