डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) में बिगड़ चुकी कानून व्यवस्था (Law and order) को लेकर कांग्रेस (Congress) नेताओं ने आज आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार के खिलाफ डॉ. बीआर अंबेडकर चौक (नकोदर चौक) पर प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं ने काले रंग की पट्टियां बांध कर विरोध किया।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
शनिवार सुबह कांग्रेस के पूर्व विधायक राजिंदर बेरी (Rajinder Beri) की अगुवाई में कांग्रेसी नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) और सीएम भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) के खिलाफ नारेबाजी की। राजिंदर बेरी ने कहा कि पंजाब में लूट, हत्या, डकैती, फिरौती, अपहरण जैसे मामले बढ़ गए। पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रही है।
लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल
राजिंदर बेरी ने कहा कि शहर में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल हो चुका है। आप सरकार ने पूरे राज्य का पूरा हाल हो चुका है। राज्य के लोगों को लोड कम करने के बजाय सरकार ने लोड बढ़ा दिया है। शहर में रोजाना दर्जनों लूट की वारदातें हो रही हैं, मगर सरकार सिर्फ विज्ञापन छपवाने में व्यस्त है।