डेली संवाद, नई दिल्ली। Vinesh Phogat: पहलवान विनेश फोगाट शुक्रवार को (यानि आज) कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गईं। उनके साथ बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने भी पार्टी का दामन थामा। अटकलें हैं कि कांग्रेस हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) में विनेश को टिकट दे सकती है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
इससे पहले कांग्रेस ज्वॉइन करने से पहले विनेश फोगाट ने अपनी रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दिया। इसकी जानकारी देते हुए उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा करना एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
अपने जीवन के इस मोड़ पर मैंने खुद को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला किया है और भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।’
रेलवे का जताया आभार
उन्होंने लिखा कि मैं दिए गए इस अवसर के लिए हमेशा भारतीय रेलवे परिवार का आभारी रहूंगी। गौरतलब है कि विनेश फोगाट उत्तर रेलवे में लेवल 7 में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) पद पर कार्यरत थीं।
उनकी भर्ती स्पोर्ट्स कोटे के तहत हुई थी। अगर बात करें कि उन्हें सैलरी कितनी मिलती थी तो रेलवे के एक आदेश के मुताबिक लेवल सात के कर्मचारी को पे बैंड 2 के तहत 4600 ग्रेड पे की सैलरी दी जाती है।
कितनी मिलती है सैलरी?
वहीं, ग्लासडोर और विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रेलवे में ओएसडी को लाखों की सैलरी मिलती है। ग्लासडोर के अनुमान के मुताबिक ओएसडी की सैलरी सालाना 15-17 लाख तक होती है।
हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती। बहरहाल, विनेश फोगाट ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है और अब एक नई राजनीतिक पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं।