डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) के Police DAV Public School से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने स्कूल की 2 महिला टीचरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट, भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
बता दे कि पुलिस ने ये कार्रवाई स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा निहारिका द्वारा आत्महत्या करने के मामले भी की गई है। बताया जा रहा है कि निहारिका को स्कूल टीचर द्वारा फीस के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा था और उसे टीचर धमकियां भी दे रही थी।
दोनों महिला टीचर फरार
जिसके बाद उसने तंग आके आत्महत्या कर ली थी। इस मामले में पुलिस ने पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल की टीचर उर्वशी और नीतू गुप्ता के आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया था। वहीं दूसरी तरह दोनों महिला टीचर फरार बताई जा रही है।
बता दे कि छात्रा ने तीन दिन पहले अपने घर में सुसाइड किया गया था। वहीं आज पारिवारिक सदस्यों द्वारा थाना डिवीजन नंबर-4 के बाहर हंगामा किया गया और आरोपी टीचरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। पुलिस ने जल्द गिरफ्तारी का आश्वास दे मामले को शांत करवाया।