Punjab NEET UG 2024: Baba Farid University of Health Sciences (BFUHS), फरीदकोट ने पंजाब NEET UG 2024 काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिज़ल्ट जारी कर दिया है। यह रिज़ल्ट MBBS और BDS सिलेबस में दाखिले के लिए राज्य के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों के लिए घोषित किया गया है। जिन छात्रों ने काउंसलिंग में हिस्सा लिया था, वे यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh Digital Media Policy: यूपी सरकार की डिजिटल नीति, इन्फ्लुएंसर्स को मिलेंगे ₹2 लाख से ₹8 लाख तक
Punjab NEET UG 2024 काउंसलिंग रिज़ल्ट कैसे देखें?
- सबसे पहले BFUHS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- ‘NEET UG के तहत राउंड 1 के प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट’ के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर अलॉटमेंट लिस्ट दिखाई देगी। उस लिंक पर क्लिक करें।
- उम्मीदवार अपने नाम या NEET रोल नंबर से अपना रिज़ल्ट खोज सकते हैं।
- भविष्य के लिए रिज़ल्ट की PDF डाउनलोड करें और सुरक्षित रखें।
अलॉटमेंट रिज़ल्ट के बाद क्या करें?
पहला राउंड का रिज़ल्ट जारी होने के बाद, जिन छात्रों को सीटें अलॉट की गई हैं, उन्हें अपने-अपने एलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा। यह रिपोर्टिंग प्रक्रिया 31 अगस्त से 5 सितंबर 2024 तक चलेगी। छात्रों को अपनी सीट की पुष्टि के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर भुगतान गेटवे के द्वारा छह महीने की ट्यूशन फीस भी जमा करनी होगी।
Punjab NEET UG 2024 काउंसलिंग की जरूरी तिथियां
- Last date for filing objections: अलॉटमेंट सूची में ऑब्जेक्शन दर्ज करने के लिए NEET UG अभ्यर्थी 29 अगस्त, 2024 (शाम 4 बजे तक) तक पर्सनल रूप से BFUHS, फरीदकोट की प्रवेश शाखा में जाकर ऑब्जेक्शन दर्ज करा सकते हैं। ईमेल द्वारा भेजी गई ऑब्जेक्शन स्वीकार नहीं की जाएंगी।
- Notice of change in allotment: यदि आपत्तियों के आधार पर कोई बदलाव होता है, तो रिवाइज्ड नोटिस 30 अगस्त, 2024 को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
- Dates for fee submission and reporting to colleges: एलॉटेड कॉलेजों में 31 अगस्त, 2024 से 5 सितंबर, 2024 तक रिपोर्ट करें और फीस का भुगतान करें।