डेली संवाद, नई दिल्ली। Delhi Crime News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर पुलिस ने वीजा और पासपोर्ट के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले हरियाणा के एक एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी एक ऐसे मामले में हुई है जिसमें एजेंट ने किसी और के पासपोर्ट का यूज करके व्यक्ति को विदेश भेजने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें: 1 अक्टूबर से Sri Lanka में 35 देशों के लिए वीजा-फ्री यात्रा: जानें कैसे उठा सकते हैं इसका फायदा
फतेह सिंह ने कैसे किया खुलासा?
इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब एक यात्री, फतेह सिंह, जो कि कुरुक्षेत्र का निवासी है, लंदन से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। इमिग्रेशन चेकिंग के दौरान उसके दस्तावेज़ों की जांच की गई, जिसमें पता चला कि उसके पास मौजूद पासपोर्ट पर कोई प्रस्थान प्रविष्टि (Departure Entry) नहीं थी। इससे साफ हो गया कि यात्री ने किसी और के पासपोर्ट पर यात्रा की थी, जो एक अपराध है।
पकड़े जाने के बाद फतेह सिंह से पूछताछ की गई, जिसमें उसने बताया कि वह बेहतर रोजगार के लिए लंदन जाना चाहता था। उसने अपने गांव के एक दोस्त के माध्यम से सुखा सिंह के नाम के एजेंट से संपर्क किया था। एजेंट ने 5.5 लाख रुपये की राशि लेकर उसकी गैरकानूनी यात्रा की व्यवस्था करने का वादा किया था। एजेंट ने किसी और के पासपोर्ट का यूज करते हुए फतेह सिंह के लंदन जाने का प्रबंध किया।
कैसे काम करता था एजेंट?
एजेंट सुखदेव सिंह उर्फ सुखा ने अपने कबूलनामे में बताया कि वह 5वीं कक्षा तक पढ़ा है और साल 2000 में वह कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया जो विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगते थे। जल्दी पैसा कमाने के लालच में उसने खुद भी एक एजेंट के रूप में काम करना शुरू कर दिया। वह लोगों को विदेश भेजने के लिए फर्जी पासपोर्ट और वीजा का इंतजाम करता था।
Delhi Crime News:एजेंट की गिरफ्तारी
स्थानीय खुफिया जानकारी और डिजिटल मॉनिटरिंग के आधार पर पुलिस ने सुखा सिंह को कैथल से गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अपना अपराध माना और यह भी बताया कि कैसे वह वर्षों से इस तरह के गैरकानूनी काम कर रहा था। पुलिस ने उसके खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।