डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) के सिंगड़ीवाल बाईपास के पास स्थित सिंगड़ीवाल रेलवे फाटक के नजदीक एक चाय और रोटी के खोखे से ‘आप’ पार्षद जसवन्त राय काला के भाई का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है।
यह भी पढ़ें: कनाडा के कॉलेजों पर आर्थिक संकट,भारतीय छात्रों की कमी के कारण हालात बिगड़े
घटना की सूचना मिलने के बाद थाना मॉडल टाउन के पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक की पहचान गुरनाम लाल पुत्र प्रकाश चंद निवासी मोहल्ला आदर्श नगर पिप्पलांवाला के रूप में हुई है, जिसकी उम्र करीब 52 वर्ष के करीब बताई जा रही है।
पर्स से पैसे भी गायब थे
जानकारी देते हुए मृतक गुरनाम लाल गामा के भाई जसवंत राय काला ने बताया कि उनका भाई सिंगड़ीवाल रेलवे फाटक के पास ही चाय और रोटी का खोखा चलाता था और अपने सामान की रखवाली के लिए खोखे पर ही रात को रहता था। उन्होंने बताया कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके भाई की मौत हो चुकी है और जब वह मौके पर पहुंचे तो भाई का शव बीस्तर के नीचे पड़ा हुआ था।
उसकी एक्टिवा और पर्स से पैसे भी गायब थे। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिवार द्वारा हत्या का अंदेशा जताया जा रहा है। दूसरी ओर पुलिस अधिकारी गुरदीप सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा मामले की जांच शुरू कर दी गई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के बारे में कुछ कहा जा सकता है।