डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब के जिला गुरदासपुर (Gurdaspur) के गांव डेयरीवाल किरण में दो गुट आपस में भिड़ गए और एक-दूसरे पर फायरिंग (Firing) की।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
वहीं युवाओं को समझाने पहुंचे आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष की कार पर भी दूसरे गुट के युवाओं ने तेजधार हथियार से हमला कर तोडफ़ोड़ की।
इस घटना में आम आदमी पार्टी (AAP) के ब्लॉक अध्यक्ष समेत दोनों गुटों के चार लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए गुरदासपुर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
झगड़ा कर रहे थे
सिविल अस्पताल में भर्ती आम आदमी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष जतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के कुछ युवक किसी बात पर झगड़ा कर रहे थे।
झगड़े के बारे में पता चलते ही जब वह झगड़ा सुलझाने के लिए गांव में गया तो वहां मौजूद एक गुट के युवकों ने उसकी कार पर तेजधार हथियारों से हमला कर कार क्षतिग्रस्त कर दी तथा उसे भी घायल कर दिया।
दोस्त ने जान बचाई
इसके बाद उसके दोस्त मौके पर पहुंचे और उसकी जान बचाई। इसी बीच दोनों तरफ से गोलियां चली। उन्होंने बताया कि दूसरे गिरोह के युवकों के पास अवैध हथियार थे, जबकि उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग की।
फायरिंग की
इस घटना में उनके चाचा लखविंदर सिंह भी घायल हो गए। दूसरे गुट के युवक मनप्रीत सिंह ने बताया कि उसका गांव के ही कुछ युवकों से झगड़ा हो गया था, क्योंकि वे सोशल मीडिया पर सरकार और नशे के खिलाफ वीडियो डालते रहते हैं।
इस संबंध में उक्त गांव के आम आदमी पार्टी से जुड़े कुछ युवकों ने पहले उसे धमकी देते हुए वीडियो डिलीट करने की बात कही थी। इसी बात को लेकर विवाद हुआ है। इसी बीच दूसरी ओर से फायरिंग की गई।