डेली संवाद, पंजाब। Raghav Chadha: पंजाब के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने आज सदन में ऊंचे टैक्सों (Taxes) का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि हम इंग्लैंड (England) की तरह टैक्स देकर सोमालिया (Somalia) जैसी सेवाएं पाते हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
हालांकि इस दौरान सत्ताधारी दल के नेताओं ने हंगामा भी किया, जबकि राघव ने केंद्र सरकार से सवाल किया है कि आखिर इतना टैक्स लेकर लोगों को क्या सुविधाएं दे रही हैं, इस बारे में बताया जाए।
10 रुपए से 8 रुपए चुका रहे हैं टैक्स
राघव चड्ढा ने कहा कि गत दस सालों में टैक्स लगाकर सरकार ने देश के आम आदमी का खून चूस लिया है। मान लीजिए आप 10 रुपए कमाते हैं, तो उसमें साढ़े तीन रुपए इनकम टैक्स के माध्यम से सरकार को दे देते हैं।, दो ढ़ाई रुपए जीएसटी चुकाते हैं। डेढ़ दो रुपए कैपिटल गेन टैक्स, एक डेढ़ रुपए अन्य टैक्स लगते हैं।
मात्र दस रुपए से सात आठ रुपए सरकार के पास पास चले जाते हैं। सरकार हमसे इतना टैक्स लेने के बदले में क्या देती है, कौन सी ऐसी सेवाएं दे रही हैं।
उन्होंने कहा कि 60 फीसदी लोग गांवों में रहते हैं। आखिर में उन्होंने कहा कि मुझे यह कहने में गुरेज नहीं है कि हम इंग्लैंड की तरह टैक्स चुकाकर सोमालिया जैसी सेवाएं पा रहे हैं।
रणजीत सिंह के सिंहासन का उठाया था मुद्दा
गत दिवस राघव चड्ढा ने महाराजा रणजीत सिंह का इंग्लैंड के म्यूजियम में रखे सोने के सिंहासन का मुद्दा उठाया था।
उन्होंने मांग की थी कि भारत सरकार को इसे देश में लाने के लिए प्रयास करना चाहिए। वहीं, उन्होंने कहा था कि महाराजा रणजीत सिंह के जीवन के बारे में स्कूलों में पढ़ाया जाना चाहिए।