डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब के प्राइमरी शिक्षा विभाग (Primary Education Department) में तैनात शिक्षकों का अब ट्रांसफर (Transfer) होगा। विभाग ने इस बाबत ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) खोल दिया है। पोर्टल पर 5 अगस्त 2024 तक शिक्षक आवेदन कर पाएंगे।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
यह स्थानांतरण साल 2019 में जारी की गई पॉलिसी व उसमें किए संशोधनों के आधार पर होंगे। हालांकि टीचर का सर्विस रिकॉर्ड और रिजल्ट भी देखा जाएगा।
यह शिक्षक ट्रांसफर के लिए कर पाएंगे आवेदन
इस दौरान प्राइमरी विंग के सारे अध्यापक व एसोसिएट टीचर, एसोसिएट प्री प्राइमरी टीचर, आईटी असिस्टेंट टीचर, शिक्षा प्रोवाइडर, ईजीएस, एआईई, एसटीआर वालंटियर ट्रांसफर के लिए आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन इन लोगों की अलग-अलग जोन में की गई सेवा व कुल सेवा भी देखी जाएगी। वहीं, आधे अधूरे फार्म मंजूर नहीं किए जाएंगे। स्पेशल कैटेगरी अधीन आने वाले केसों या छूट वाले केसों में संबंधित दस्तावेज साथ लगाने होंगे।
सही आवेदन वालों को स्टेशन च्वाइस का मौका
इसके अलावा म्यूचुअल ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन माध्यम से ई पोर्टल पर आवेदन करना होगा। ऑफलाइन आने वाले आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस दौरान जिनके आवेदन सही पाए जाएंगे। उनके केसों को ही आगे स्टेशन च्वाइस के लिए आगे भेजा जाएगा। ट्रांसफर के लिए साल 2022-23 की एसीआर पर विचार किया जाए। किसी कारण अगर साल 2022-23 की एसीआर नहीं लिखी तो पिछले साल की एसीआर देखी जाएगी।