डेली संवाद, रुद्रप्रयाग। Kedarnath Landslide: उत्तराखंड (Uttarakhand) से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां केदारनाथ (Kedarnath Dham) पैदल मार्ग पर रविवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। लैंड स्लाइड (Lans Slide) होने से बड़ा हादसा हुआ है। लैंड स्लाइड के बाद पैदल मार्ग में अचानक मलबा आने के कारण यात्रियों के मलबे में दबे होने की सूचना है।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जानकारी के मुताबिक मलबे में से तीन यात्रियों के शवों को निकाल लिया गया है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि एक अन्य घायल को भी निकाला गया है, जिसका उपचार किया जा रहा है।
चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा गिरा
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार ने बताया कि आपदा कन्ट्रोल रूम को रविवार सुबह 7.30 बजे के करीब सूचना प्राप्त हुई कि केदारनाथ यात्रा मार्ग पर चीरबासा के पास पहाड़ी से मलबा व भारी पत्थर आने से यात्रियों के दबने की सूचना है।
सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से तीन व्यक्तियों के शवों को निकाल लिया गया है। राहत व बचाव के लिए सर्च अभियान जारी है।