डेली संवाद, कनाडा/कपूरथला। Canada-Punjab News: विदेशों (Abroad) में पंजाबी युवाओं (Punjabi) की मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ऐसा ही एक और मामला कनाडा (Canada) से सामने आया है, जहां 33 साल के एक शख्स की ब्रेन अटैक से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
मृतक युवक की पहचान वीरेंद्र सिंह के रूप में हुई है, जोकि कपूरथला के गांव मंडेर बेट का रहने वाला था और करीब 4 दिन पहले बेहतर भविष्य की तलाश में कनाडा गया था, 5वें दिन उसकी मौत की खबर मिली। जैसे ही यह खबर गांव में पहुंची तो पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मेरी दुनिया तो तुझमें ही बसती थी
रोती हुई मां चिल्ला-चिल्लाकर अपने बेटे से कह रही है कि मेरी दुनिया तो तुझमें ही बसती थी मेरे बेटे, अब मैं तुझे कहां पाऊंगी। कुछ भी नहीं मेरा साथ छोड़ गया है, बस मेरी दुनिया वीरान हो गई है।
हम तो जीते जी मर गए। 12 तारीख को बेटे को बड़े ही चाव के साथ जालंधर से दिल्ली भेजा गया। आखिरी बार बेटे से 14 तारीख को बात हुई थी, जब उन्हें वहां नया सिम मिला था।
शव को भारत लाने में मदद की अपील की
लड़के के परिवार ने भरे मन से बताया कि जब परिवार वरिंदर सिंह के विदेश जाने की खुशी मना रहा था तो ऊपर से यह दुखद खबर पहुंच गई। परिवार ने पंजाब सरकार और सिख संगठनों से मृतक वरिंदर सिंह के शव को भारत लाने में मदद की अपील की है।
दो बेटियों का पिता था मृतक
पिता बलकार सिंह ने बताया कि वरिंदर सिंह की लगभग 6 वर्ष पहले 2018 में शादी हुई थी। उसकी दो बेटियां भी है। इससे पहले वरिंदर सिंह पिछले वर्ष मलेशिया और इंग्लैंड भी गया था और वहां से वापस आने के बाद अब कनाडा में चला गया था।