डेली संवाद, होशियारपुर। Punjab News: पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) जिले के हलका दसूहा (Dasuha) के कोलियां गांव में एक फौजी का परिवार ऑन लाइन ठगी (Online Fraud) का शिकार हो गया। इतना ही नहीं ऑन लाईन ठगों ने फौजी की वेतन पर लोन भी ले लिया।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए फौजी की पत्नी हरप्रीत कौर ने बताया की मेरे पति हरविंदर सिंह फौज में नौकरी करते है, वो गंगा नगर राजस्थान में तैनात हैं। आज सुबह 10 बजे के करीब मेरे पति हरविंदर ने मुझे फोन किया और बताया की उनके मोबाइल पर बार-बार मैसेज आ रहे है कि मेरे अकाउंट से पैसे निकाले जा रहे हैं।
बैंक जाकर पता करने के लिए कहा
हरप्रीत ने कहा कि मेरे पति ने ऑनलाइन ठगी होने पर मुझे तुरंत बैंक जाकर पता करने के लिए कहा। मैं तुरंत अपनी ननद के साथ मुकेरियां के कस्बा हाजीपुर स्थित बैंक आई, तो पता चला कि मेरे पति के खाते से 1 लाख 25 हजार की एक फिक्स डिपॉजिट, 25 हजार कैश निकाला गया है। इसके अलावा 5 लाख 82 हजार का लोन भी मेरे पति के नाम पर किसी ने उठा लिया है। यह सुनकर मेरे होश उड़ गए।
पीड़ित महिला ने की कार्रवाई करने की मांग
पीड़ित महिला का कहना है की जब हमने बैंक कर्मचारियों को इस ठगी की जानकारी दी, तो उन्होंने बताया की आपके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है।
ठगों ने जिस खाते में सारे पैसे ट्रांसफर किए है, वह बंगाल के कलकत्ता स्थित पंजाब नेशनल बैंक का खाता है। हरप्रीत कौर ने पंजाब नेशनल बैंक के समूह स्टाफ पर कार्रवाई में सहयोग ना करने का आरोप लगाया है। कौर ने कहा कि मेरे पति की मेहनत की कमाई इन ठगों ने एक पल में ही लूट ली।
इस संबंध में मैने साइबर सेल को लिखित में शिकायत कर दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है जल्द से जल्द इन ठगों को पकड़ा जाए, ताकि भविष्य में यह ठग किसी और के साथ ऐसी ठगी ना करें।