डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में पानी की किल्लत (Jalandhar Water Crisis) से परेशान पंचपीर कॉलोनी निवासियों का गुस्सा आज चरम पर पहुंच गया, जिसके चलते कॉलोनी निवासियों ने जालंधर-कपूरथला मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और निगम प्रशासन व सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
यह भी पढ़ें: पत्नी संग कम खर्च में बाली घूमने का शानदार मौका, जानें कितना खर्च होगा
जालंधर वेस्ट हलके में विधायक बनते ही मोहिंदर भगत के इलाके में महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि वे पिछले काफी समय से पीने के पानी की समस्या से जूझ रही हैं, वे निगम अधिकारियों से लेकर राजनेताओं तक सभी को अपनी समस्या बता चुकी हैं।
मांगों को लेकर सड़क पर उतरना पड़ा
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि कई बार फोन भी कर चुकी हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। मजबूरन उन्हें आज यह कदम उठाना पड़ा और अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरना पड़ा।
समाधान ना होने तक रहेगा जाम
हालात ऐसे हैं कि आसपास के इलाकों से जलभराव के कारण उनके बच्चे बीमार हो गए हैं, अगर आज समस्या का समाधान नहीं हुआ तो रास्ता नहीं खुलेगा। दूसरी ओर मुख्य मार्ग बंद होने के कारण इलाके में स्थित फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।