डेली संवाद, महाराजगंज | Canada : कनाडा में नौकरी दिलाने का झांसा देकर चार लाख रुपये ठगने का एक और मामला सामने आया है। गोरखनाथ थाना पुलिस ने महराजगंज और काठमांडो के दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि कनाडा (Canada) नहीं भेजने पर रुपये वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित रमीज अहमद ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: Punjab News: उपचुनाव के चलते इस दिन छुट्टी की घोषणा!
क्या हैं पूरा मामला?
गोरखनाथ इलाके के हुमायूंपुर निवासी रमीज अहमद ने बताया कि उनकी जान-पहचान महराजगंज जिले के नौतनवां सरोजनीनगर के निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ सोनू से थी। नरेंद्र ने रमीज को कनाडा(Canada) में नौकरी दिलाने का वादा किया। उसने कहा कि अगर रमीज चार लाख रुपये देंगे तो वह उन्हें तीन महीने के अंदर कनाडा भेज देगा।
नरेंद्र ने रमीज से कहा कि आगे की प्रक्रिया शुरू करने के लिए दो लाख रुपये एडवांस में देने होंगे। रमीज ने विश्वास कर लिया और नरेंद्र के बैंक खाते में दो लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद, नरेंद्र ने रमीज को बताया कि वह उनके लिए काम कर रहा है और जल्द ही उन्हें कनाडा (Canada) भेज देगा।
काठमांडो में फर्जी बॉयोमीट्रिक
नरेंद्र ने 16 फरवरी 2023 को रमीज को अपने रिश्तेदार दलवीर सिंह उर्फ रम्मी के पास नेपाल के काठमांडो ले गया। वहां अगले दिन, दोनों ने मिलकर रमीज का बॉयोमीट्रिक कराया। नरेंद्र ने कहा कि यह प्रक्रिया कनाडा(Canada) जाने के लिए आवश्यक है और जल्द ही उन्हें वीजा मिल जाएगा।
बचे हुए पैसे की मांग और धमकी
नेपाल से लौटने के कुछ दिनों बाद, नरेंद्र ने फिर से रमीज को फोन किया और कहा कि बचे हुए दो लाख रुपये भी जल्द से जल्द खाते में भेज दें। उसने बताया कि रमीज का वीजा कंफर्म हो गया है और अगर पैसे नहीं दिए तो उनका काम रुक जाएगा और एडवांस में दिए गए दो लाख रुपये भी डूब जाएंगे। डर के मारे रमीज ने बचे हुए पैसे भी नरेंद्र के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
करीब 15 दिन बीत जाने के बाद भी जब ना वीजा आया और ना ही नौकरी लगी, तो रमीज को शक हुआ। उन्होंने नरेंद्र से रुपये वापस मांगने की कोशिश की, लेकिन नरेंद्र ने उन्हें धमकी देनी शुरू कर दी। उसने कहा कि अगर रमीज ने रुपये वापस मांगे तो वह उनके जानमाल को नुकसान पहुंचाएगा।
पुलिस में शिकायत
मजबूर होकर रमीज ने गोरखनाथ थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने महराजगंज के सोनौली निवासी नरेंद्र सिंह उर्फ सोनू और काठमांडो निवासी दलवीर सिंह उर्फ रम्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गहन जांच कर रही है।
गोरखनाथ थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच चल रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने रमीज से सभी सबूत और दस्तावेज मांगे हैं ताकि वे आरोपियों के खिलाफ ठोस मामला बना सकें।