डेली संवाद, सिरसा। Haryana News: मुख्यमंत्री नायब सिंह (Nayab Singh Saini) ने आज सिरसा (Sirsa) जिला को 78 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 13 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
उन्होंने 10 करोड़ 35 लाख 65 हजार रुपये की 5 परियोजनाओं का उद्घाटन व 67 करोड़ 66 लाख 72 हजार रुपये की लागत की विभिन्न 8 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
आज घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिल रहा
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार निरंतर गरीबों और वंचितों की भलाई के लिए काम कर रही है। अंत्योदय की दिशा में लागू की गई योजनाओं से उनके जीवन में बदलाव आया है। व्यवस्था परिवर्तन के लिए गए निर्णयों का ही परिणाम है कि आज घर बैठे ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जिला सिरसा में गांव नोरंग से असीर संपर्क सड़क का उद्घाटन किया। इस दौरान ऊर्जा मंत्री श्री रणजीत सिंह व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।