डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जालंधर (Jalandhar) में अभी अभी चौगिट्टी (Choggitti) के सतनाम नगर (Satnam Nagar) के पास से एक सिर कटी लाश मिली है। इससे पहले इसी मोहल्ले में मेले के दौरान दो गुटों में जमकर मारपीट हुई। दोनों गुटों में करीब 3 घंटे तक पथराव हुआ। इसमें एक लड़के की मौत हो गई। हालांकि पुलिस (Jalandhar Police) में किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज करवाई है।
जालंधर के थाना सूर्या एंक्लेव (Surya Enclave) में पड़ते चौगिट्टी में शुक्रवार-शनिवार रात करीब 2 से 5 बजे तक खूनी संघर्ष चला। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सूर्या एंक्लेव के रेलवे फाटक के पास मेला चल रहा था। इस दौरान रात 1 बजे तक सब ठीक था, लेकिन उसके बाद अचानक विवाद शुरू हो गया।
दो गुटों में अचानक मारपीट शुरू
विवाद इतना बढ़ा कि दो गुटों में अचानक मारपीट शुरू हो गई। इसके बाद पथराव और ईंटें चलने लगी। मेले में भगदड़ मच गई। दुकानदारों के साथ मेले में आए सिंगर मंच छोड़ कर भाग खड़े हुए। इस दौरान करीब 3 घंटे तक इलाके में दहशत का आलम रहा।
इलाके के लोग बताते हैं कि पथराव और ईंटबाजी में एक लड़के की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। कहा जा रहा है कि जब पुलिस मृतक लड़के के घर बयान लेने गई तो, वे इतने डरे थे कि उन्होंने लड़के की मौत हार्ट अटैक के कारण बताया। जिससे पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
शाम को एक डेडबाडी मिली
रात भर मेले में भगदड़ और मारपीट के बाद शनिवार शाम को एक डेडबाडी मिली है। इसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली थी कि सतनाम नगर में जेसी रिसोर्ट के पीछे उजाड़ गड्ढे में सिर कटी लाश है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल भेज दिया।
दहशत का माहौल
मेले में पथराव, लड़के की मौत और अब सिर कटी लाश मिलने से चौगिट्टी, एकता नगर, सतनाम नगर, भारत नगर, सूर्या एंक्लेव और गुरुनानक पुरा में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि मेले में हुई मारपीट के संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। जबकि सिर कटी लाश की पहचान नहीं हो सकी है।