डेली संवाद ,मुझा खुर्दकला | Canada News : मुझा खुर्दकला गांव के निवासी संदीप सिंह के साथ विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। संदीप ने बताया कि उसे कनाडा(Canada) का वर्क वीजा दिलवाने के लिए नगर के जस्ट राइट सेंटर के संचालक ने 15 लाख रुपए का खर्च बताया। झांसे में आकर संदीप ने 20 अप्रैल 2024 को डेढ़ लाख रुपए नकद दिए, जिसमें उसके पिता भी साथ थे।
यह भी पढ़ें: कनाडा भेजने का झांसा देकर Jalandhar के एजेंट ने ठगे लाखों रुपये, केस दर्ज
Canada भेजने के झांसे में आकर रकम दी
कई दिन बीत जाने के बाद भी संदीप को संतोषजनक जवाब नहीं मिला। जब संदीप ने अपना पासपोर्ट और रुपए वापस मांगे, तो संचालक ने टालमटोल करना शुरू कर दिया। 12 जून 2024 को संचालक ने उल्टा संदीप के खिलाफ जन सुविधा पोर्टल पर एक शिकायत दर्ज कर दी, जिससे संदीप को अपनी जान का खतरा महसूस होने लगा।
संपर्क की कोशिशें नाकाम
संदीप ने बताया कि संचालक का फोन नंबर भी बंद आ रहा है, जिससे संपर्क करना मुश्किल हो गया है। इस मामले में संदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और एसपी से भी मदद की गुहार लगाई है। ठगी का यह मामला युवाओं के लिए एक चेतावनी है कि वे Canada जाने के लिए किसी भी एजेंट या संस्थान पर आँख मूंदकर भरोसा न करें और पूरी जानकारी प्राप्त करने के बाद ही कोई कदम उठाएं।
पुलिस में शिकायत दर्ज
पुलिस ने मामले की तहरीर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि विदेश(Canada) भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं, जो भोले-भाले युवकों को अपना शिकार बनाते हैं। संदीप सिंह जैसे मामलों से हमें सतर्क रहना चाहिए और अपने अधिकारों की रक्षा के लिए जागरूक होना चाहिए।