डेली संवाद, अंबाला/कनाडा। Canada-India News: कनाडा में नौकरी (Job in Canada) और वीजा (Canada Visa) दिलाने का झांसा देकर ट्रैवल एजैंट ने 1.81 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: कनाडा जाने का प्लान? पहले पढ़ लें ये खबर! PEI की नई नीति आपके लिए भी बन सकती है मुसीबत
मामला बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) का है। कनाडा (Canada) में नौकरी दिलाने के नाम पर एक युवक के साथ 1.81 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। युवक से वीजा (VISA) के नाम पर ठगी (Fraud) की गई। थाना सेंट्रल साइबर में पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया में देखा था विज्ञापन
शिव एन्क्लेव पार्ट-1 इस्माइलपुर निवासी कल्याण कुमार गुप्ता ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। सोशल मीडिया पर कनाडा में नौकरी दिलाने के बारे में विज्ञापन देखा था। उस विज्ञापन में दिए गए नंबर से संपर्क किया, तो एंजेल एंडरसन नाम की महिला से चैट के माध्यम से बताया कि वह कनाडा में नौकरी दिलाने का काम करती हैं।
सहमति जाहिर करने पर आरोपी ने कहा कि वह टिकट कर देंगी, वीजा युवक को खुद करना होगा। वीजा लेने के लिए उन्होंने आरोपी द्वारा बताए गए खाते में 7 मार्च को 23600 रुपये डाल दिए। उसके बाद वीजा बनाने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज, कंसल्टेंसी चार्ज, टैक्स चार्ज के नाम पर 1.81 रुपये की ठगी कर ली।