डेली संवाद, मुंबई। Big Boss OTT का Season 3 धमाकेदार शुरुआत के लिए 21 जून को तैयार है। आइए, इससे पहले उन आठ कंटेस्टेंट्स से मिलते हैं, जिनको शो के विवादित घर में बंद किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Weather Update: मौसम बदला, भीषण गर्मी से मिली निजात, पढ़ें कब होगी झमाझम बारिश
Big Boss OTT Season 3 का धमाकेदार शुरुआत का इंतज़ार
Big Boss OTT के आने वाले Season से बहुत उम्मीदें हैं। इस बार शो को सलमान खान की जगह अनिल कपूर होस्ट करेंगे। Season 3 को लेकर काफी चर्चा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स की लिस्ट से लेकर घर की थीम तक सब कुछ शामिल है। ये धमाकेदार शो 21 जून, 2024 को शुरू होगा।
टाइम्स नाउ / टेली टॉक इंडिया के रिपोर्ट्स के अनुसार कई पॉपुलर स्टार्स, टीवी एक्टर्स और यूट्यूबर्स के बारे में खास जानकारी दी है, जिन्हें कथन के अनुसार Big Boss OTT 3 के घर में बंद किया जाएगा। पेश है उन आखिरी आठ कंटेस्टेंट्स की लिस्ट, जिन्हें शो में भाग लेते हुए देखा जाएगा। ये लिस्ट रिपोर्ट्स, अंदर की खबरों और हमारे सूत्रों के आधार पर तैयार की गई है।
मिलिए Big Boss OTT Season 3 के 8 पक्के कंटेस्टेंट्स से
साईं केतन राव
साईं को आखिरी बार पॉपुलर डेली सोप “इमली” में अद्रीजा रॉय के अपोजिट अगस्त्य का किरदार निभाते हुए देखा गया था। उन्हें असली पहचान “मेहंदी है रचने वाली” में शिवंगी खेडकर के साथ राघव का किरदार निभाकर मिली थी।
सोनाक्षी खान
सोनाक्षी बॉलीवुड और तेलुगु सिनेमा में काम करने वाली जानी-मानी मॉडल हैं। दिग्गज एक्टर मुराद की पोती, सोनाक्षी को गोविंदा, चंकी पांडे, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती, चिरंजीवी, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, राज बब्बर, प्रोसेनजीत चटर्जी और नसीरुद्दीन शाह जैसे एक्टर्स के साथ काम करने का मौका मिला है।
वो कई फिल्मों का हिस्सा रहीं, जिनमें विजय, त्रिदेव, मिट्टी और सोना, लश्कर, क्रोध, कोडमा सीमहम, आजाब और विश्वात्मा जैसी फिल्में शामिल हैं। 1987 से 1994 के दौरान वो 35 से ज्यादा फिल्मों में नजर आई थीं और Big Boss OTT 3 के साथ वो लगभग 4 दशक बाद वापसी करेंगी।
सना मकबूल
सना मकबूल खान टीवी इंडस्ट्री और तेलुगु फिल्मों का जाना-माना नाम हैं। उन्हें “विश” में डॉ. अलीया सान्याल के किरदार के लिए जाना जाता है। उन्होंने 2014 में तेलुगु फिल्म “दिक्कुलू चोदकु रामैया” से फिल्मों में डेब्यू किया था। सना ने “खतरों के खिलाड़ी 11” में भी हिस्सा लिया था, जहां वो 7वें नंबर पर रहीं।
सना सुल्तान
सना सुल्तान एक एक्ट्रेस हैं, जिन्हें उनके सुपरहिट म्यूजिक वीडियोज़ के लिए जाना जाता है, जिनमें शैरी मान का “दिलवाले”, काका का “गुस्ताखी”, बी प्राक का “रूढ़ेदारियां” और जैज़ी बी और मिलिंद गाबा का “कपल” शामिल हैं।
पौलोमी दास
पौलोमी दास को “सुहानी सी एक लड़की” में बेबी और “कार्तिक पूर्णिमा” में पूर्णिमा का किरदार निभाकर टेलीविजन इंडस्ट्री में पहचान मिली। उन्होंने दिसंबर 2020 में “पौरुषपुर” नामक वेब सीरीज़ में भी काम किया था, जिसमें उन्होंने कला का किरदार निभाया था। पौलोमी न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं, बल्कि खूबसूरती के मामले में भी किसी से कम नहीं।
हालांकि, शुरुआती दिनों में उन्हें अपने सांवले रंग की वजह से काफी रिजेक्शन झेलने पड़े थे। लेकिन पौलोमी ने हार नहीं मानी और अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई। आज वो ना सिर्फ एक सफल एक्ट्रेस हैं, बल्कि कई लोगों के लिए एक इंस्पिरेशन भी बन चुकी हैं।
मैकस्टर्न उर्फ सागर ठाकुर
असल नाम सागर ठाकुर है और ये एक यूट्यूबर हैं। ये उस वक्त सुर्खियों में आए थे, जब Big Boss OTT 2 के विजेता एल्विश यादव और उनके गैंग के साथ उनके झगड़े का वीडियो सामने आया था। उन्होंने एल्विश के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था और पूरी घटना का वीडियो गुप्त रूप से रिकॉर्ड कर लिया था।
हालांकि, जल्द ही दोनों यूट्यूबर्स ने मामले को सुलझा लिया, जिससे कई लोगों को शक हुआ कि ये सब पब्लिसिटी स्टंट था। इस विवाद के तीन दिन बाद ही मैकस्टर्न एल्विश के म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए थे।
डॉली चायवाला
डॉली चायवाला अपनी यूनिक चाय रेसिपीज़, वायरल वीडियो और मजेदार पर्सनालिटी के लिए जाने जाते हैं। उनका चाय का स्टॉल नागपुर के सदर इलाके में पुराने वीसीए स्टेडियम के पास है, जो चाय प्रेमियों और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के बीच काफी पॉपुलर है।
उन्होंने खुद बिल गेट्स को भी चाय पिलाई है। हालांकि उनका असली नाम तो पता नहीं है, लेकिन उनकी इंस्टाग्राम फॉलोइंग 33 लाख से भी ज्यादा है।
वड़ा पाव गर्ल उर्फ चंद्रिका गेरा डिक्सित
अगर आपने इंस्टाग्राम पर चंद्रिका गेरा डिक्सित के वीडियो नहीं देखे हैं, तो आप शायद ही किसी फंतासी दुनिया में रह रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में एक ठेले पर वड़ा पाव बेचते हुए अपने वायरल वीडियोज़ से पहचान बनाई। आप इंस्टाग्राम खोलेंगे तो आपको सड़कों पर चिल्लाती और रोती हुई उनकी वीडियोज़ मिलेंगी।