डेली संवाद, नई दिल्ली | Share Market : भारतीय शेयर बाजार (Share Market)इस हफ्ते रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद अब लगातार तीन दिन 15 जून (शनिवार), 16 जून (रविवार) और 17 जून (सोमवार) को बंद रहेगा। 17 जून को बकरीद (Bakrid) के कारण शेयर बाजार बंद रहने वाला है।
शानदार प्रदर्शन के बाद सप्ताह के अंत में बाजार बंद हो जाएगा और अगले तीन दिनों तक कारोबार नहीं होगा। आइए डिटेल में जानते हैं शेयर बाजार की छुट्टी और हालिया प्रदर्शन के बारे में।
यह भी पढ़ें: Weather Today: पंजाब में अलर्ट, तापमान पहुंचा 48 डिग्री, 23 जिलों में हीटवेव, पढ़ें मौसम विभाग की चेतावनी
रिकॉर्ड क्लोजिंग के साथ हफ्ते का अंत
इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 14 जून को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) ने धमाकेदार प्रदर्शन किया। दोनों प्रमुख सूचकांक, सेंसेक्स और निफ्टी, नई ऊंचाई पर पहुंचकर बंद हुए।
- बढ़ती धारा: बीएसई का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 181.87 अंक यानी 0.24% की बढ़त के साथ 76,992.77 अंकों के नए रिकॉर्ड पर पहुंच गया।
- निफ्टी की लगातार रिकॉर्ड क्लोजिंग: एनएसई का सूचकांक निफ्टी भी लगातार तीसरे दिन रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा। यह 66.70 अंकों यानी 0.29% की बढ़त के साथ 23,465.60 अंकों पर बंद हुआ।
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में यह तेजी वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुझान और घरेलू कंपनियों की मजबूत कमाई के आंकड़ों से प्रेरित है।
Share Market : तीन दिन की छुट्टी का कारण?
हालांकि बाजार शानदार प्रदर्शन कर रहा है, लेकिन आगामी 15 जून (शनिवार) से 17 जून (सोमवार) तक तीन दिनों के लिए बंद रहेगा। इस अवधि में कोई भी ट्रेडिंग नहीं होगी। 15 जून और 16 जून ये दोनों दिन साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) हैं और वही 17 जून को बकरीद के पर्व के कारण शेयर बाजार बंद रहेगा।
इस दिन इक्विटी सेक्टर, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई ट्रेडिंग नहीं होगी। हालांकि, कमोडिटी बाजार में 17 जून को शाम 5 बजे से रात 11 बजे तक कारोबार होगा।
टॉप गेनर और लूजर
14 जून के कारोबार में भी कुछ शेयरों ने शानदार प्रदर्शन किया, जबकि कुछ को गिरावट का सामना करना पड़ा। टॉप गेनर में आयशर मोटर्स, एमएंडएम, अदानी पोर्ट्स, श्रीराम फाइनेंस और टाइटन कंपनी निफ्टी पर सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे।
टॉप लूजर में वहीं, टीसीएस, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो और नेस्ले निफ्टी पर सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयरों में शामिल रहे।
बीएसई मार्केट कैप हुआ 434 लाख करोड़ पार
शेयर बाजार (Share Market) में लगातार तेजी के कारण बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप शुक्रवार (14 जून) को 4,34,88,147.51 करोड़ रुपये के नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गया। पिछले तीन दिनों में तेजी के दौर में निवेशकों की संपत्ति में कुल मिलाकर 7.93 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गई है।